qtESQxAhs26FSwGBuHHczRGOCdrb3Uf78NjGuILK
Bookmark

Muharram ke Alawa काला कपड़ा पहनना कैसा

 


मुहर्रम में काला कपड़ा पहनना 

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों आप इस पोस्ट में काला कपड़ा पहनने के ताल्लुक से पढ़ेंगे के क्या मुहर्रम के अलावा आम दिनों में  काला कपड़ा पहनना चाहिए या नहीं !

दोस्तों सबसे पहले आप को यह बताता चलूँ के मुहर्रम उल हराम की एक तारीख से दस तारीख तक काला कपड़ा नहीं पहनना चाहिए, जाइज़ नहीं है , क्यूंकि ख़ास मुहर्रम उल हराम में काले कपड़े पहनना यह राफ्ज़ियों की अलामत और तरीका है! 

मुहर्रम के अलावा काला कपड़ा पहनना कैसा?

अब आएं असल बात की तरफ के क्या मुहर्रम उल हराम के अलावा आम दिनों में भी काला कपड़ा पहनना मना है, जैसा के यह बात अवाम में बड़ी मशहूर है के मुहर्रम के अलावा आम दिनों में भी काला  कपड़ा पहनना हराम है, तो यह जो बात है बिलकुल भी सही व दुरुस्त नहीं है और अवाम में गलत मशहूर है , बल्के सही बात और दुरुस्त मसला यह है के आम दिनों में काला कपड़ा पहनना जाइज़ व मुस्तहब है, चाहे एक कपड़ा काला हो या दोनों कपड़े काले हों, अलबत्ता सफ़ेद कपड़ा पहनना बेहतर है, और सुन्नत भी! लेकिन अगर कोई सोग के लिए पहने तो ना जाइज़ है !

मुहर्रम के अलावा सफ़ेद और सियाह कपड़े पहनना 

सदरुश शरिया मुफ़्ती अमजद अली आज़मी फरमाते हैं सफ़ेद कपड़े बहतर हैं के हदीस में इसकी तारीफ आई है, और सियाह कपड़े भी बहतर हैं रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फतह मक्का के दिन जब मक्का मुअज़्ज़मा में तशरीफ़ लाए, तो सरे अक़दस पर सियाह अमामा था ! (बहारेश रीअत)

खुलासा 

तो यह साबित हुआ के मुहर्रम के अलावा आम दिनों में काला कपडा पहनना जाइज़ है काला कपडा पहन सकते हैं, हाँ अगर कोई काला कपड़ा सोग के लिए पहने तो यह ना जाइज़ है ! 


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें

please do not enter any spam link in the comment box.